
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है ओप्पो K10, जानें इसके फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो का नया डिवाइस ओप्पो K10 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है, इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है।
इसके अलावा इस फोन की लॉन्चिंग के लिए फ्लिपकार्ट की तरफ से 12 सेकेंड का एक टीजर बनाया गया है, जिसे ओप्पो कंपनी द्वारा शेयर किया गया है।
इस वीडियो में बताया गया है कि ओप्पो K10 के बारे में अधिक जानकारी 16 मार्च को सामने आएगी।
जानकारी
ओप्पो ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओप्पो इंडिया के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, इसमें फ्लिपकार्ट पर बनाए गए डेडिकेटेड पेज का लिंक दिया हुआ है। इस लिंक के माध्यम से आप आने वाले फोन की सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा ओप्पो का ट्वीट
Kuriosity. Kreation. Konfusion?
— OPPO India (@OPPOIndia) March 14, 2022
We can’t hold our excitement for the unveiling on 16th March. Are you ready for👌?#LiveWithoutLimits
Know more: https://t.co/kapOl7SMgL pic.twitter.com/N5DMGPV5QN
जानकारी
ओप्पो K9 का अपग्रेड हो सकता है K10
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो भारत में K-सीरीज का जो लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, उसका नाम ओप्पो K10 होगा।
ओप्पो ने पिछले साल चीन में K9 5G और K9 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जो पिछली सीरीज का अपग्रेड थे। इसके साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि K10 स्मार्टफोन K9 का अपग्रेड होगा।
फिलहाल, अभी इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
फीचर्स
इस तरह हो सकते हैं ओप्पो K10 के फीचर्स
स्मार्टफोन ओप्पो K10 मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8,000 सीरीज प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है।
इस सीरीज में डाइमेंसिटी 8,000 और डाइमेंसिटी 8,100 प्रोसेसर शामिल हैं, यह दोनों TSMC की 5nm प्रक्रिया पर बनाए गए हैं।
यह स्मार्टफोन 168Hz डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा।
इस फोन में HDR10+ के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल सकता है।
डिवाइस के 3C सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकेगा।
डिस्प्ले और डिजाइन
K9 सीरीज के डिस्प्ले और डिजाइन से बेहतर हो सकता है K10
स्मार्टफोन ओप्पो K9 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया था।
यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है।
वहीं, K9 प्रो को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का की FHD+AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज में पेश किया गया था।
कीमत
भारत में ओप्पो K10 की क्या हो सकती है कीमत?
91Mobiles की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में ओप्पो K10 की कीमत 20,000 रुपये तक हो सकती है।
दरअसल, पिछले साल मई में ओप्पो K9 5G 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,800 रुपये) और 8GB+256GB मॉडल के लिए CNY 2,199 (लगभग 26,500 रुपये) थी।
वहीं, ओप्पो K9 Pro की कीमत 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,199 (लगभग 26,500 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,699 (लगभग 32,500 रुपये) थी।