
पुराने फोन के बदले कर सकते हैं शॉपिंग, फ्लिपकार्ट पर यह है बेचने का तरीका
क्या है खबर?
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और पुराने से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो उसे बेचना अच्छा विकल्प हो सकता है।
या फिर अगर घर में कोई पुराना फोन पड़ा हो, तब भी उसे बेचा जा सकता है।
इस तरह डिवाइस के बदले अच्छी कीमत मिल सकती है और वह ई-कचरे का हिस्सा भी नहीं बनता।
फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी अपने ग्राहकों को पुराने फोन ट्रेड करने या बेचने का विकल्प देती हैं।
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट सेल बैक प्रोग्राम में बेचें पुराना फोन
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के सेल बैक प्रोग्राम के साथ पुराना स्मार्टफोन बेचा जा सकता है।
पुराना फोन बेचने के बाद मिलने वाले पैसों के साथ ग्राहक अपनी पसंद के नए प्रोडक्ट्स इसी प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने एक प्रेस रिलीज में IDC डाटा के हवाले से बताया है कि भारत में 12.5 करोड़ से ज्यादा पुराने स्मार्टफोन्स हैं, जिनमें से केवल दो करोड़ ही रीकंडिशंड मार्केट्स तक पहुंचते हैं।
ई-कचरा
तेजी से बढ़ रहा है ई-कचरा
भारत में करीब 85 प्रतिशत पुराने स्मार्टफोन्स फेंक दिए जाते हैं और बाद में तेजी से बढ़ रहे ई-कचरे का हिस्सा बनते हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स री-कॉमर्स पोर्टल यांत्रा को खरीदने के बाद फ्लिपकार्ट की ओर से सेल बैक प्रोग्राम शुरू किया गया है।
यह प्रोग्राम शुरू में दिल्ली, कोलकाता और पटना जैसे शहरों के 1,700 पिन कोड्स वाले क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट ऐप में जाकर पुराना फोन बेचा जा सकता है।
तरीका
फ्लिपकार्ट पर ऐसे बेच सकेंगे पुराना फोन
सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
ऐप ओपेन करने के बाद मेन्यू बार में जाने पर आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'सेल बैक' विकल्प चुनना होगा।
इसपर क्लिक करने के बाद आपको सेल बैक प्रोग्राम के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
फोन बेचने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको 'सेल नाउ' टैब पर टैप करना होगा। अब स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश मानने होंगे।
जानकारी
देनी होगी फोन से जुड़ी जरूरी जानकारी
आपको फोन के ब्रैंड नेम, मॉडल नंबर, बिल्ड कंडीशन और IMEI नंबर जैसी जानकारी देनी होगी।
साथ ही अपनी लोकेशन बताने के बाद आपको जरूरी नियम और शर्तें माननी होंगी।
48 घंटे के अंदर फ्लिपकार्ट रिप्रेजेंटेटिव आपका स्मार्टफोन लेने बताए हुए पते पर आ जाएंगे।
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ग्राहकों को उनके अकाउंट में फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट वाउचर्स दिए जाएंगे।
इन वाउचर्स की मदद से फ्लिपकार्ट पर खरीददारी की जा सकेगी।
एक्सचेंज
पुराना फोन एक्सचेंज करने का भी विकल्प
नया फोन खरीदने के वक्त भी फ्लिपकार्ट पर ढेरों एक्सचेंज ऑफर्स मिलते हैं और आप यहां भी पुराने फोन की कीमत तय कर सकते हैं।
यानी कि पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया फोन कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा फोन के बदले कैश पाने का विकल्प OLX या कैशिफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स भी देते हैं।
पुराना फोन फेंक देने के बजाय उसे बेच देना या रीसाइकल करना हमेशा ही बेहतर विकल्प होता है।