हैसलब्लैड कैमरा सेटअप के साथ आएगा ओप्पो फाइंड X5 प्रो, जानिए स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इस महीने के आखिर में अपने फाइंड X5 प्रो को लॉन्च कर सकती है। इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।
WinFuture की रिपोर्ट में इसकी नई तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें इस फ्लैगशिप हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है।
इस लीक से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में बेहतरीन डिजाइन और कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
रिपोर्ट
फोन में होगा बेहतर हार्डवेयर
ओप्पो फाइंड X5 प्रो एक फ्लैगशिप मॉडल होगा, जिसमें बेहतर हार्डवेयर होने की संभावना है।
फोन के कैमरा सेटअप को बेहतर करने के लिए कंपनी हैसलब्लैड के साथ काम कर रही है। यह कैमरा सेटअप इस फोन का हाइलाइट फीचर होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि हैसलब्लैड पहले वनप्लस के साथ काम कर चुकी है।
लीक की मानें तो फोन में पंच-होल डिस्प्ले और तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है।
डिस्प्ले
हैंडसेट में QHD+ LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले होगा
ओप्पो फाइंड X5 प्रो में मुड़े हुए किनारों के साथ पंच-होल डिजाइन, बॉटम बेजल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
हैंडसेट में 6.7-इंच (3216x1440 पिक्सल) QHD+ LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन होगा।
इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट में पेश किया जाएगा।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11-आधारित कलरOS 12 पर काम करेगा।
कैमरा
फोन में होगा 50MP का मुख्य कैमरा
ओप्पो फाइंड X5 प्रो में पीछे की तरफ हैसलब्लैड का तीन सेंसर्स वाला कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50MP (f/1.7) प्राइमरी शूटर, 50MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और 5x हाइब्रिड जूम के साथ 13MP (f/2.4) टेलीफोटो लेंस होगा।
वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP (f/2.4) स्नैपर दिया गया है।
ओप्पो फाइंड X5 प्रो फोन में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
कीमत
कितनी होगी ओप्पो फाइंड X5 की कीमत?
ओप्पो फाइंड X5 प्रो को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ लाया जाएगा, जिसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज होगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6E, NFC और टाइप-C पोर्ट की सुविधा है।
ओप्पो फाइंड X5 प्रो की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी इस फोन के लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
हालांकि, यूरोप में इस हैंडसेट की कीमत €1,200 (लगभग 1.03 लाख रुपये) से अधिक होने की उम्मीद है।
जानकारी
आईफोन 13 को टक्कर देगा ओप्पो फाइंड X5 प्रो
ओप्पो फाइंड एक्स5 प्रो के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नही दी है, लेकिन इसकी अपेक्षित कीमत से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सीधे आईफोन 13 को टक्कर दे सकता है।