ओप्पो फाइंड N3 को लॉन्च से पहले मिला CMIIT सर्टिफिकेशन, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
ओप्पो अगस्त में एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जिसमें ओप्पो फाइंड N3, पैड एयर 3 और वॉच 5 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्च से कुछ दिन पहले ओप्पो फाइंड N3 को अब सर्टिफिकेशन वेबसाइट CMIIT पर मॉडल नंबर PHN110 के साथ लिस्ट किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में चीन की टेना और 3C सर्टिफिकेशन साइट से भी मंजूरी मिल जाएगी।
फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 के फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,268x2,440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 7.8 इंच की फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले और 6.5 इंच की कवर डिस्प्ले होने का भी अनुमान है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा होगा।
फोल्डेबल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़ा जाएगा।
डिवाइस में 4,805mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।