ओप्पो F27 प्रो+ भारत में 13 जून को इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
ओप्पो ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप ओप्पो F27 प्रो+ 5G के फीचर्स को पेश किया है। ओप्पो ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन 13 जून को लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया है कि ओप्पो F27 प्रो+ में एक मजबूत डुअल 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और ऑल राउंड रगेडनेस के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलेगा। इसे 2 (ब्लू और पिंक) रंग में लॉन्च किया जाएगा और यह भारत का पहला IP69 रेटेड स्मार्टफोन है।
हैंडसेट में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
ओप्पो F27 प्रो+ में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन बेहतर प्रदर्शन के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज से जोड़ा जा सकता है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर बूट करेगा। इसमें 5,000mAh की बडी बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कितनी हो सकती है ओप्पो F27 प्रो+ की कीमत?
ओप्पो F27 प्रो+ के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 64MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो शूटर हो सकता है। डिवाइस को चीन में उपलब्ध ओप्पो A3 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इसलिए डिवाइस की भारतीय कीमत भी इसी तरह की होगी। ओप्पो A3 प्रो की कीमत चीन में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 23,000 रुपये है। यह अनुमान है कि ओप्पो F27 प्रो+ की कीमत भी लगभग 23,000 रुपये होगी।