Page Loader
ओप्पो F23 5G भारत में हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी समेत इन फीचर्स से है लैस
ओप्पो F23 5G में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: ओप्पो)

ओप्पो F23 5G भारत में हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी समेत इन फीचर्स से है लैस

May 15, 2023
02:39 pm

क्या है खबर?

ओप्पो F23 5G को आज आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट में सेंट्रल पंच-होल कट-आउट और साइड-माउंटेड बायोमेट्रिक रीडर है। डायमेंशन की बात करें तो यह 8.2mm मोटा है और इसका वजन 192 ग्राम है। ओप्पो का यह हैंडसेट भारत में सिंगल 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके कलर ऑप्शन में आपको कूल ब्लैक और बोल्ड गोल्ड ऑप्शन मिलते हैं। स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है और यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स

ओप्पो F23 5G के फीचर्स

ओप्पो F23 5G में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 64MP का मुख्य कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP एक अन्य कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।