Page Loader
ओप्पो A78 4G स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
ओप्पो A78 4G में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: ओप्पो)

ओप्पो A78 4G स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Jul 11, 2023
12:16 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने A सीरीज के एक और स्मार्टफोन ओप्पो A78 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये निर्धारित की गई है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है और इसके 8GB रैम को इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके 16GB तक एक्सटेंड करने का विकल्प मिलता है।

फीचर्स

ओप्पो A78 4G के फीचर्स

ओप्पो A78 4G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.43 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन है। इसके रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।