ओप्पो A78 4G भारत में इसी महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में ओप्पो A78 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, कंपनी अब इस डिवाइस को इस महीने के अंत तक भारत में भी लॉन्च कर सकती है। भारत में यह डिवाइस ऑफलाइन बाजार के लिए लक्षित होगा और इसकी कीमत लगभग 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी। लॉन्च के बाद इसकी बिक्री 1 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है।
ओप्पो A78 4G के फीचर्स
ओप्पो A78 4G में 90Hz रिफ्रेश रेट, 2,400×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और कॉर्नर पंच-होल के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और पीछे 50MP+2MP का डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस कलरOS 13.1 स्किन के साथ एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।