ओप्पो A59 5G की बिक्री हुई शुरू, ऑफर में मिल रही इतनी छूट
क्या है खबर?
ओप्पो ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
इस हैंडसेट की बिक्री आज (25 दिसंबर) से भारतीय बाजार में शुरू हो गई है।
इच्छुक खरीदार इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, ओप्पो स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं।
कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये तक कैशबैक और 6 महीने का नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी प्रदान कर रही है।
फीचर्स
ओप्पो A59 5G में है 5,000mAh की बैटरी
ओप्पो A59 5G में 1612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 580 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर आधारित कलरOS 13.1 पर बूट करता है।
इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फीचर्स
फोन में है 8MP का सेल्फी कैमरा
वीडियो चैट और सेल्फी के लिए ओप्पो A59 5G के फ्रंट पैनल पर 8MP का कैमरा दिया गया है।
इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा मौजूद है।
सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
यह 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है।