Page Loader
ओप्पो A58 4G की कीमत हुई लीक, 8 अगस्त को लॉन्च होगा फोन
ओप्पो A58 4G की कीमत हुई लीक

ओप्पो A58 4G की कीमत हुई लीक, 8 अगस्त को लॉन्च होगा फोन

Aug 06, 2023
11:33 am

क्या है खबर?

ओप्पो जल्द ही भारतीय बाजार में अपने ओप्पो A58 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और बिक्री तारीख से जुड़ी जानकारियां लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, ओप्पो A58 4G भारत में 8 अगस्त को लॉन्च और 10 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह डैजलिंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6GB+128GB सिंगल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये होगी।

फीचर्स

ओप्पो A58 4G के फीचर्स

इंडोनेशिया में उपलब्ध ओप्पो A58 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ एक 6.72 इंच की डिस्प्ले है। हैंडसेट हेलिओ G85 चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। लीक के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाले ओप्पो A58 के बैक पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस होगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।