
ओप्पो A58 4G भारत में 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
ओप्पो ने इंडोनेशिया के बाद भारतीय बाजार में भी अपने ओप्पो A58 4G को लॉन्च कर दिया है।
यह स्मार्टफोन 6GB+128GB सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। कंपनी ने इसे ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट नो-कॉस्ट EMI के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ICICI, HDFC और कोटक बैंक के कार्ड से भुगतान कर इसकी खरीदारी पर आप अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।
फीचर्स
ओप्पो A58 4G के फीचर्स
ओप्पो A58 4G में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 आधारित कलरOS 13.1 के साथ आता है।
इसके 128GB इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो A58 4G में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
अन्य फीचर्स
ओप्पो A58 4G के अन्य फीचर्स
वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का पोट्रेट कैमरा दिया गया।
हैंडसेट सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह ब्लूटूथ v5.3, 4G, NFC, GPS और USB टाइप-सी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी है।