
ओप्पो A38 भारत में रेडमी 12 से करेगा मुकाबला, इन फीचर्स से है लैस
क्या है खबर?
ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने ओप्पो A38 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 13 सितंबर से शुरू होगी।
ओप्पो A38 को एकमात्र 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये तय की गई है।
इसका मुकाबला हाल में लॉन्च हुए रेडमी 12 से होगा, जिसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।
फीचर्स
ओप्पो A38 के फीचर्स
ओप्पो A38 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 निट्स ब्राइटनेस और 1612x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इस हैंडसेट के फ्रंट में 5MP का कैमरा है।
इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और USB-C पोर्ट मिलता है।
फीचर्स
ओप्पो A38 के अन्य फीचर्स
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऑप्पो A38 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित कलरOS 13.1 पर बूट करता है।
इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।