
ओप्पो A3 टेना वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 5,500mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
ओप्पो ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने ओप्पो A3 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और अब कंपनी जल्द ही ओप्पो A3 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इस स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म टेना पर मॉडल नंबर PJT110 के साथ देखा गया है।
कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस लिस्टिंग से इसके फीचर्स के बारे में कई जानकारी मिलती है।
फीचर्स
हैंडसेट में मिल सकती है AMOLED डिस्प्ले
ओप्पो A3 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी।
लिस्टिंग के अनुसार, बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 2.2GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जा सकता है।
इसे 8GB और 12GB रैम विकल्पों के साथ 128GB, 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। हैंडसेट का माप 162.9×75.6×8.1 मिमी और वजन 191 ग्राम हो सकता है।
फीचर्स
रियर पैनल पर मिलते हैं 2 कैमरे
टेना पर ओप्पो A3 को डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिखाया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा मिलता है।
लंबे बैकअप के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो A3 प्रो के 5,000mAh की तुलना में बड़ी बैटरी होगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और यह फेस रिकग्निशन फीचर को सपोर्ट करता है।