Page Loader
ओपेरा ने लॉन्च किया ओपेरा वन वेब ब्राउजर, जानिए इसके खास फीचर्स 
ओपेरा वन वेब ब्राउजर AI प्रॉम्प्ट को डिफॉल्ट रूप से सपोर्ट करता है (तस्वीर: ट्विटर/@applelinkagecom)

ओपेरा ने लॉन्च किया ओपेरा वन वेब ब्राउजर, जानिए इसके खास फीचर्स 

Apr 25, 2023
04:40 pm

क्या है खबर?

ओपेरा ने ओपेरा वन नामक एक नया वेब ब्राउजर लॉन्च किया है। यह पूरी तरह से नए रूप में डिजाइन किए गए ब्राउजर का शुरुआती वर्जन है, जिसे इस साल के अंत में कंपनी सभी प्लेटफार्मों के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है। नॉर्वे स्थित कंपनी ने इस नए ब्राउजर को जेनेरेटिव AI कंटेंट और एक्सटेंशन के जोड़ने के लिए ओपन स्पेस और एक साफ दिखने वाले डिजाइन के साथ पेश किया है।

टैब फीचर

ओपेरा ब्राउजर सपोर्ट करता है टैब आइलैंड्स फीचर

ओपेरा ने अपने वेब ब्राउजर को एक 'टैब आइलैंड्स' नामक टैब ग्रुपिंग फीचर के साथ पेश किया है। नया फीचर ऑटोमेटिक रूप से यूजर के रिफरेंस के आधार पर टैब को ग्रुप करता है। उदाहरण के लिए, अगर यूजर कोई होटल सर्च कर रहा है तो यह फीचर उस पेज को प्लेस वाले टैब में ऑटोमेटिक जोड़ देगा। बता दें कि टैब आइलैंड्स के अलावा, ओपेरा वन ChatGPT, चैटसॉनिक और AI प्रॉम्प्ट को भी डिफॉल्ट रूप से सपोर्ट करता है।