LOADING...
OpenAI ने GPT-4o के हालिया अपडेट को लिया वापस, मॉडल में आ रही थी समस्या
OpenAI ने GPT-4o का नया अपडेट लिया वापस

OpenAI ने GPT-4o के हालिया अपडेट को लिया वापस, मॉडल में आ रही थी समस्या

Apr 30, 2025
09:29 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपने GPT-4o मॉडल के लिए जारी किए गए हालिया अपडेट को वापस लेना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में यूजर्स ने शिकायत किया था कि अपडेट के बाद से चैटबॉट को जरूरत से ज्यादा चिड़चिड़ा हो गया था और परेशान कर रहा है। अब कंपनी ने यूजर्स के फीडबैक को गंभीरता से लिया है और GPT-4o के पिछले अपडेट को रोलबैक करना शुरू कर दिया है।

समस्या

सैम ऑल्टमैन ने मानी समस्या

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी इन शिकायतों को सही माना और कहा कि GPT-4o का व्यवहार जरूरत से ज्यादा चिड़चिड़ा और परेशान करने वाला हो गया था। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मुफ्त यूजर्स के लिए अपडेट पूरी तरह से हटा लिया गया है और भुगतान करने वालों के लिए भी यह जल्द पूरा हो जाएगा। ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि कंपनी चैटबॉट के व्यक्तित्व में बदलाव लाने पर काम कर रही है।

सुधार 

आने वाले दिनों में होंगे और सुधार 

ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी GPT-4o के व्यक्तित्व को संतुलित और वास्तविक बनाने के लिए अतिरिक्त सुधारों पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी वादा किया कि आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और जानकारियां साझा की जाएंगी। हालांकि, OpenAI ने इस मामले पर मीडिया के सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया है। कंपनी अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि AI न तो बोरिंग लगे और न ही जरूरत से ज्यादा दोस्ताना।