Page Loader
OpenAI मुफ्त में देगी GPT-5 का असीमित एक्सेस, सैम ऑल्टमैन ने दी जानकारी
OpenAI मुफ्त में देगी GPT-5 का असीमित एक्सेस

OpenAI मुफ्त में देगी GPT-5 का असीमित एक्सेस, सैम ऑल्टमैन ने दी जानकारी

Feb 13, 2025
09:57 am

क्या है खबर?

OpenAI अपने ChatGPT यूजर्स को GPT-5 का असीमित एक्सेस मुफ्त में देने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने दी है। उन्होंने कहा कि GPT-5 सभी मुफ्त यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन यह सुविधा 'मानक इंटेलिजेंस सेटिंग' पर कुछ सीमाओं के साथ मिलेगी। यह फैसला AI को ज्यादा सुलभ और उपयोग में आसान बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे करोड़ों यूजर्स को उन्नत AI तकनीक का लाभ मिलेगा।

क्षमताएं

प्लस और प्रो यूजर्स को मिलेगी अतिरिक्त क्षमताएं

ऑल्टमैन के अनुसार, जो यूजर OpenAI की प्लस या प्रो सदस्यता लेंगे, उन्हें GPT-5 की अधिक उन्नत क्षमताएं मिलेंगी। प्लस यूजर इसे उच्च स्तर की बुद्धिमत्ता पर चला सकेंगे, जबकि प्रो यूजर और भी अधिक शक्तिशाली AI का लाभ उठा सकेंगे। इसका उद्देश्य उन लोगों को अतिरिक्त लाभ देना है जो GPT-5 को अधिक जटिल और विस्तृत कार्यों के लिए उपयोग करना चाहते हैं। इससे OpenAI अपने पेड यूजर्स को अधिक सुविधाएं प्रदान कर सकेगी।

तारीख

GPT-5 के नए फीचर्स और लॉन्च की संभावित तारीख

ऑल्टमैन ने बताया कि GPT-5 में OpenAI की o3 रीजनिंग और डीप रिसर्च जैसी नई तकनीकें शामिल होंगी। यह मॉडल पहले की तुलना में अधिक स्मार्ट होगा और लंबे, जटिल कार्यों को बेहतर तरीके से हल कर सकेगा। OpenAI ChatGPT के उपयोग को और आसान बनाने के लिए मॉडल पिकर विकल्प खत्म करने जा रही है। हालांकि, ऑल्टमैन ने GPT-5 की सटीक लॉन्च तारीख नहीं बताई, लेकिन इसे अगले कुछ हफ्तों या महीनों में जारी किया जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट