LOADING...
OpenAI भारत में बनाएगी अपना बड़ा डाटा सेंटर, कितनी हो सकती है क्षमता?
OpenAI भारत में बनाएगी अपना बड़ा डाटा सेंटर

OpenAI भारत में बनाएगी अपना बड़ा डाटा सेंटर, कितनी हो सकती है क्षमता?

Sep 02, 2025
08:58 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यहां एक बड़ा डाटा सेंटर बनाने के लिए स्थानीय साझेदारों की तलाश कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा समर्थित OpenAI ने हाल ही में भारत में कानूनी इकाई के रूप में पंजीकरण कराया है और इस साल के अंत तक नई दिल्ली में पहला कार्यालय खोलने की योजना बनाई है।

योजना

बड़े डाटा सेंटर की योजना

ब्लूमबर्ग ने बताया कि भारत में प्रस्तावित डाटा सेंटर की क्षमता कम से कम 1 गीगावाट होगी। यह योजना OpenAI के स्टारगेट ब्रांडेड AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का हिस्सा मानी जा रही है। कंपनी का मानना है कि भारत, जो यूजर बेस के लिहाज से उसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, वहां इस स्तर का डाटा सेंटर बनाना भविष्य की सेवाओं को और अधिक सक्षम बनाने में मदद करेगा।

अन्य

समय-सीमा और संभावित घोषणा

रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI की प्रस्तावित परियोजना का स्थान और समय-सीमा अभी तय नहीं हुई है। हालांकि, संभावना है कि CEO सैम ऑल्टमैन सितंबर में अपनी भारत यात्रा के दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं। यह योजना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित स्टारगेट प्रोजेक्ट से जुड़ी हो सकती है, जिसमें सॉफ्टबैंक, OpenAI और ओरेकल की ओर से 500 अरब डॉलर (लगभग 44,000 अरब रुपये) तक का निजी निवेश AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए शामिल है।