OpenAI 6 नवंबर को करेगी अपना पहला डेवलपर कार्यक्रम, हो सकती हैं ये घोषणाएं
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र की कंपनी OpenAI ने घोषणा की है कि वह 6 नवंबर को पहली बार डेवलपर सम्मेलन आयोजित करेगी। एक दिवसीय OpenAI डेवलपर डे कार्यक्रम में कीनोट के साथ ही ब्रेकआउट सत्र होंगे। OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह नए टूल और विचारों के आदान-प्रदान का पूर्वावलोकन करेगी। इस कार्यक्रम में OpenAI के अगले प्रमुख जनरेटिव AI मॉडल GPT-5 को पेश किए जाने की संभावना नहीं है।
AI कंटेंट की पहचान के लिए देखने को मिल सकती है वॉटरमार्क टेक्नोलॉजी
डेवलपर सम्मेलन में OpenAI के वर्तमान मॉडल GPT-4 की नई क्षमताओं के बारे में जानकारी दी जा सकती है। इसमें AI जनरेटेड कंटेंट और तस्वीर आदि पर वॉटरमार्क की नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। OpenAI ने बड़े पैमाने AI आधारित गलत सूचनाएं और साहित्यिक कंटेंट का का पता लगाने वाले अपने इन-हाउस टूल को खराब प्रदर्शन के चलते हाल ही में वापस ले लिया है। ऐसे में कार्यक्रम में नया टूल भी देखने को मिल सकता है।
इन टूल्स से जुड़े अपडेट के बारे में दी जा सकती है जानकारी
OpenAI ने कहा कि 20 लाख से अधिक डेवलपर्स उसके जनरेटिव AI टूल्स का उपयोग करते हैं। इनमें बड़ा लैंग्वेज मॉडल GPT-4, AI चैटबॉट ChatGPT और टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल DALL-E 2 और ऑटोमैटिक तरीके से भाषण की पहचान करने वाला मॉडल व्हिस्पर शामिल हैं। इन टूल्स से जुड़े अपडेट के बारे में घोषणाएं की जा सकती हैं। OpenAI द्वारा अगस्त में किए गए ग्लोबल इल्यूमिनेशन के अधिग्रहण से जुड़ी जानकारी भी दी जा सकती हैं।
ऑनलाइन भी स्ट्रीम किया जाएगा कार्यक्रम
डेवलपर सम्मेलन मुख्य रूप से इन-पर्सन होगा, लेकिन इसके कुछ हिस्से ऑनलाइन भी स्ट्रीम किए जाएंगे। इसमें डेवलपर्स की उपस्थिति सीमित होगी। OpenAI के मुताबिक, जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि डेवलपर सम्मलेन मार्केटिंग का भी एक अवसर है। यह भी कहा गया कि AI के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने और AI हार्डवेयर की कीमत बढ़ने से OpenAI को और मेहनत करना होगा। यह अपनी अभी तक की उपलब्धियों के सहारे नहीं टिक सकती।
न्यूजबाइट्स प्लस
OpenAI की वेबसाइट के मुताबिक, यह एक AI रिसर्च और डिप्लॉयमेंट कंपनी है। इसके CEO सैम ऑल्टमैन हैं। कंपनी का कहना है कि उसका मिशन यह सुनिश्चित करना है कि AI से पूरी मानवता का लाभ हो। कंपनी के मुताबिक, AI मनुष्यों से अधिक स्मार्ट है। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी ने निवेश किया है। AI क्षेत्र में OpenAI और गूगल 2 बड़ी कंपनियां हैं। चीन की बायडू भी AI के क्षेत्र में काम कर रही है।