OpenAI की पहले डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया है। अपने संबोधन के आखिर में ऑल्टमैन ने अपनी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वे AI के क्षेत्र में शानदार टूल्स बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ऑल्टमैन ने बताया कि ChatGPT अब GPT-4 टर्बो का इस्तेमाल करेगा। इसकी मदद से यह वेब ब्राउज कर सकेगा और कोड रन करने समेत कई काम कर सकेगा। साथ ही अब यूजर्स को ड्रॉप-डाउन मॉडल पिकर नहीं मिलेगा। यह अपने आप अंदाजा लगा लेगा कि इसे कौन-सा मॉडल इस्तेमाल करना है।
सैम ऑल्टमैन ने कॉन्फ्रेंस में कस्टमाइजेबल GPTs का ऐलान किया है। इन्हें खास उद्देश्यों के लिए टेलर किया गया है। इसमें आप कस्टम इंस्ट्रक्शन, नॉलेज और एक्शन ऐड कर सकते हैं और उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम कर सकते हैं।
ऑल्टमैन के सवाल के जवाब में नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI की साझेदारी शानदार है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए इस साझेदारी को मुकाबले में सबसे आगे रखने की जरूरत है।
सैम ऑल्टमैन ने बताया कि 10 करोड़ लोग साप्ताहिक आधार पर ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने ChatGPT 4 टर्बो को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें कॉन्टैक्स्ट लिंक की संख्या बढ़ाई गई है। इसके पास अप्रैल, 2023 तक की जानकारी है।
OpenAI के इवेंट की शुरुआत कंपनी के प्रमुख सैम ऑल्टमैन के संबोधन के साथ हुई। उन्होंने कहा कि इस इवेंट में कंपनी के पास घोषणाएं करने के काफी कुछ है। इसके बाद कंपनी ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें लोग उसके इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।
OpenAI ने करीब सालभर पहले जनरेटिव AI चैटबॉट ChatGPT लाकर क्रांति कर दी थी। बीते सालभर में इस क्षेत्र में खूब काम हुआ है और इस क्षेत्र में आगे बने रहने के लिए कंपनी ने ChatGPT 4 और कई प्लगइन्स जारी किए हैं।
OpenAI की इस कॉन्फ्रेंस से पहले ChatGPT के आगामी अपडेट से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई थीं। द डिकोडर के अनुसार, ऑनलाइन लीक हुए स्क्रीनशॉट और वीडियो में कस्टम चैटबॉट क्रिएटर देखने को मिला है, जिसमें वेब ब्राउजिंग और डाटा विश्लेषण जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
कंपनी की इस पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस में डेवलपर्स को विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। OpenAI के लिए यह इस तरह का पहला मौका है। कंपनी ने बताया कि कीनोट के दौरान डेवलपर्स सवाल पूछ सकेंगे, अपने अनुभव साझा कर सकेंगे और इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ नेटवर्क बना सकेंगे।
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI आज अपनी पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस OpenAI डेवडे आयोजित करने जा रही है। इसमें कंपनी नए टूल्स पेश कर सकती है। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे होगी और इसे कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा।