
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के असफल ड्रोन हमलों के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पीड़ितों से मिलने पहुंचे
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का जवाब देने के लिए जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब को निशाना बनाया था, जिसे भारतीय सेना ने असफल कर दिया।
शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रदेश में हमले की जद में आए इलाके का दौरा करने पहुंचे हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों पर कल रात हुए असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के जम्मू जा रहा हूं।'
मुलाकात
पीड़ितों से मुलाकात की
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जम्मू के अस्पताल पहुंचकर वहां पुंछ हमले में घायल लोगों से मुलाकात की।
पुंछ पर पाकिस्तान ने गोलाबारी कर करीब 15 नागरिकों की जान ली है और 45 से अधिक लोगों को घायल किया है। गुरुवार को भी यहां ड्रोन और मोर्टार हमले किए गए हैं।
अब्दुल्ला उन इलाकों में भी जाएंगे, जहां लोगों के घर पाकिस्तान के हमले में बर्बाद हो गए हैं। पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।
ट्विटर पोस्ट
जम्मू के अस्पताल पहुंचे अब्दुल्ला
#WATCH | J&K CM Omar Abdullah reaches the govt hospital in Jammu to meet the people who were injured in the Pakistan shelling that took place in Poonch pic.twitter.com/GXR3HUylWn
— ANI (@ANI) May 9, 2025