'द डिप्लोमैट' से भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' तक, इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और सीरीज
क्या है खबर?
हर हफ्ते मनोरंजन प्रेमियों को एक नई फिल्म या नई वेब सीरीज का इंतजार रहता है। हर बार की तरह इस बार भी नई फिल्में और वेब सीरीज की रिलीज का मेला देखने को मिलने वाला है।
एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज दर्शकों को मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार हैं।
आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में या सीरीज कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं।
#1
'द डिप्लोमैट'
अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को होली के मौके पर यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी।
हालांकि, फिल्म की कहानी और जॉन के अभिनय को समीक्षकों ने जमकर सराहा।
'द डिप्लोमैट' की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है।
9 मई को नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म स्ट्रीम हाेने वाली है।
#2
'द रॉयल्स'
अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी। इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद से ही इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर था।
एक ओर जहां भूमि की यह पहली वेब सीरीज है, वहीं ईशान के साथ उनकी जोड़ी भी पहली ही बार बनी है। उधर एक और खास बात ये है कि 'द रॉयल्स' में आपको दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान की झलक भी देखने को मिलेगी।
#3
'ग्राम चिकित्सालय'
'पंचायत' और 'दुपहिया' जैसी कमाल की कॉमेडी सीरीज के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो एक मजेदार वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'ग्राम चिकित्सालय' है। इसे जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत' के निर्माताओं ने ही बनाया है।
इस सीरीज में एक पढ़े-लिखे शहरी और गांव के झोलाछाप डॉक्टर की शानदार कहानी को दिखाया जाएगा।
9 मई को सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
इसमें अमोल पराशर व विनय पाठक सहित कई धुरंधर कलाकार हैं।
#4
'गुड बैड अग्ली'
तमिल सुपस्टार अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी।इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के पार चली गई। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' OTT पर दस्तक दे चुकी है।
एक्शन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'गुड बैड अग्ली' 8 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्र्रीम हो रही है।