Page Loader
ChatGPT ऐप भारत के आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड
OpenAI ने भारत में iOS यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप लॉन्च कर दिया

ChatGPT ऐप भारत के आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन रजनीश
May 26, 2023
05:13 pm

क्या है खबर?

OpenAI ने लगभग एक हफ्ते पहले ही अमेरिका के iOS यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप को लॉन्च किया था। अब हफ्ते भर बाद कंपनी ने कई अन्य देशों में भी iOS यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप पेश कर दिया है। जिन नए देशों में इसे पेश किया गया है उनमें भारत, पाकिस्तान, ब्राजील, कनाडा, जापान, जॉर्डन, ओमान, पेरू और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सहित कुल 32 देश हैं। जान लेते हैं ऐप के फायदे और इसे डाउनलोड करने का तरीका।

ऐप

ChatGPT ऐप ने डाउनलोड के मामले में कई को पीछे छोड़ा

ऐप इंटेलिजेंस फर्म data.ai के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 18 मई को लॉन्च किए जाने के पहले 6 दिनों में ChatGPT ऐप ने लगभग 5 लाख डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया। इस उपलब्धि ने ऐप को बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नए ऐप्स में से एक बना दिया। ऐप ने लॉन्च के बाद से डाउनलोड के मामले में अमेरिका में अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और चैटबॉट ऐप के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एज और बिंग को भी पीछे छोड़ दिया।

डाउनलोड

वॉयस इनपुट सपोर्ट करता है ChatGPT ऐप

ChatGPT ऐप को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें किसी भी तरह के विज्ञापन भी नहीं आते हैं। इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने आईफोन के जरिए जनरेटिव AI आधारित चैटबॉट के साथ कंवर्शेसन शुरू कर सकते हैं। ये ऐप OpenAI के स्पीच रिकग्निशन सिस्टम व्हिस्पर के जरिए वॉयस इनपुट को भी सपोर्ट करता है। इससे यूजर्स को बार-बार टाइप करने का झंझट नहीं होगा और आसानी से ChatGPT से बात कर सकेंगे।

सब्सक्रिप्शन

ऐप में भी प्लस वर्जन के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन

ChatGPT के फ्री वर्जन में यूजर्स को ChatGPT प्लस की सुविधा नहीं मिलती है। ChatGPT प्लस के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ChatGPT प्लस यूजर्स को GPT-4 के जरिए कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यूजर्स ChatGPT प्लस सर्विस को सीधे iOS ऐप के जरिए ले सकते हैं। इसकी कीमत 20 डॉलर यानी लगभग 1,600 रुपये प्रति माह है। इसमें यूजर्स को पीक-ऑवर यूसेज, तेज रिस्पॉन्स टाइम, प्रॉयरिटी एक्सेस, बेहतर AI मॉडल जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

एंड्रॉयड

अभी सिर्फ iOS के लिए उपलब्ध है ऐप

OpenAI ने अभी ChatGPT ऐप को सिर्फ iOS के लिए ही उपलब्ध कराया है। हालांकि, अमेरिका के लिए इस ऐप की पहली आधिकारिक लॉन्चिंग के दिन OpenAI की CTO मीरा मुराती ने ट्वीट कर कहा था कि अभी यह सिर्फ अमेरिका के लिए लॉन्च की गई है और जल्द ही पूरे विश्व के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा। मीरा ने ट्वीट में यह भी लिखा था कि अगली बारी एंड्रॉयड के लिए ऐप लॉन्च करने की है।

स्टोर

ऐसे करें डाउनलोड

ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर पर जाना है और ChatGPT सर्च करना है। स्क्रीन पर आधिकारिक ऐप दिखते ही गेट पर टैप करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टाल करने के बाद ऐप गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या ऐपल अकाउंट के जरिए लॉग इन करने के लिए कहेगा। यूजर्स ChatGPT पर अपना नया अकाउंट भी बना सकते हैं। इसके बाद OTP वेरिफिकेशन के लिए फोन नंबर दर्ज करना होगा और अब यूजर्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।