Page Loader
OpenAI ने GPT स्टोर किया लॉन्च, डेवलपर्स और यूजर्स साझा कर सकेंगे कस्टम ChatGPT
OpenAI ने GPT स्टोर लॉन्च किया है

OpenAI ने GPT स्टोर किया लॉन्च, डेवलपर्स और यूजर्स साझा कर सकेंगे कस्टम ChatGPT

Jan 11, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने GPT स्टोर को लॉन्च कर दिया है। GPT स्टोर डेवलपर्स और यूजर्स को वायरल चैटबॉट के अपने कस्टम वर्जन को साझा करने और उनसे लाभ कमाने की अनुमति देता है। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'स्टोर आपको ChatGPT के उपयोगी और लोकप्रिय कस्टम वर्जन ढूंढने में मदद करेगा।' GPT स्टोर के साथ-साथ कंपनी ने ChatGPT टीम को पेश करने की घोषणा भी की है।

सब्सक्रिप्शन

स्टोर के उपयोग के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन

GPT स्टोर का उपयोग वही यूजर्स कर सकेंगे, जो OpenAI की ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, जिसकी कीमत 20 डॉलर (लगभग 1,660 रुपये) प्रति माह निर्धारित की गई है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स GPT स्टोर पर कस्टम चैटबॉट्स को ढूंढ सकते हैं। कोई भी GPT बना और साझा कर सकता है और इसके लिए कोडिंग अनुभव की आवश्यकता नहीं है, लेकिन क्रिएटर्स को एक बिल्डर प्रोफाइल बनानी होगी, जो उनका वास्तविक नाम साझा करती हो।

 चैटबॉट 

ChatGPT टीम पेश करेगी कंपनी

कंपनी ने कहा है कि वह ChatGPT का 'ChatGPT टीम' नामक एक नया वर्जन पेश करेगी। ChatGPT टीम व्यवसायों और अन्य समूहों को चैटबॉट का उपयोग इस तरह से करने का एक तरीका प्रदान करती है, जिससे उनका डेटा निजी रहेगा। इससे साझा की गई किसी भी जानकारी का उपयोग AI को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जाएगा। ChatGPT टीम यूजर्स के लिए 25-30 डॉलर (लगभग 2,000-2,500 रुपये) प्रति माह की दर पर उपलब्ध होगा।