
OpenAI ने लॉन्च किया नया o1 मॉडल, गणित के सवालों को कर सकता है हल
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने ChatGPT के लिए उन्नत o1 मॉडल को लॉन्च किया है।
यह मॉडल बेहतर समस्या-समाधान और जटिल गणित व विज्ञान की समस्याओं को हल करने में सक्षम है। इसे ChatGPT प्रो सब्सक्रिप्शन के तहत उपलब्ध कराया गया है।
नया o1 मॉडल खासतौर पर व्यवसायों और पेशेवरों के लिए उपयोगी माना जा रहा है। OpenAI का कहना है कि यह मॉडल ChatGPT की क्षमताओं को नए स्तर तक ले जाएगा।
खासियत
इतना शक्तिशाली है नया मॉडल
OpenAI का नया o1 मॉडल तर्क और गणितीय क्षमताओं में बड़ा सुधार लाया है। यह मॉडल अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड परीक्षा में 83 प्रतिशत स्कोर हासिल कर चुका है, जबकि पहले के GPT-4o मॉडल का स्कोर केवल 13 प्रतिशत था।
नया o1 मॉडल तस्वीरों को पहचानने, हाथ का लिखा पढ़ने और वस्तुओं का विश्लेषण करने जैसे कार्यों में भी बेहतर है। इसके द्वारा दी जाने वाली चरण-दर-चरण सुझाव इसे तकनीकी और समस्या-समाधान के लिए उपयोगी बनाती हैं।
गति
नए o1 मॉडल की गति है काफी तेज
o1 मॉडल की गति पहले के मुकाबले काफी तेज हो गई है, जिससे यह अधिक उपयोगी बनता है। OpenAI ने इसकी गलतियों को 34 प्रतिशत तक कम कर दिया है, जिससे यह अधिक भरोसा करने योग्य हो गया है।
यह मॉडल यूजर्स को बिना किसी परेशानी के बेहतर और तेज परिणाम देता है। नई क्षमताओं के साथ, o1 मॉडल तकनीकी कार्यों और कठिन समस्याओं को हल करने के लिए एक स्मार्ट विकल्प बन चुका है।
कीमत
इसके उपयोग के लिए इतना करना होगा भुगतान
OpenAI के o1 मॉडल का उपयोग करने के लिए आपको ChatGPT प्रो सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसकी कीमत 200 डॉलर (लगभग 16,900 रुपये) प्रति माह है। यह योजना GPT-4o, एडवांस्ड वॉयस फीचर्स, और o1 मॉडल की असीमित एक्सेस प्रदान करती है।
यह व्यवसायों और पेशेवरों के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई है। OpenAI ने हाल ही में मेडिकल रिसर्चर्स को मुफ्त में ChatGPT प्रो का उपयोग करने का मौका देकर इसका उपयोग बढ़ाने की कोशिश की है।