
OpenAI के मुफ्त यूजर्स के लिए इमेज-क्रिएशन टूल में देरी, अधिक मांग के कारण फैसला
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपने इमेज-क्रिएशन टूल को मुफ्त यूजर्स के लिए फिलहाल रोक दिया है।
कंपनी ने कहा कि भारी मांग के कारण इसे तुरंत उपलब्ध कराना संभव नहीं है। फिलहाल, यह सुविधा केवल पेड यूजर्स को ही मिलेगी।
पहले इसे सभी के लिए उपलब्ध कराने की योजना थी, लेकिन अचानक बढ़ी रुचि के कारण ऐसा नहीं हो सका। अब मुफ्त यूजर्स को इस फीचर के लिए और इंतजार करना होगा।
एक्स पोस्ट
सैम ऑल्टमैन ने दी जानकारी
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने इस बारे में खुद एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि नया टूल उम्मीद से ज्यादा लोकप्रिय हो गया, जिससे मुफ्त यूजर्स के लिए इसका रोल आउट रोकना पड़ा।
इससे पहले, OpenAI को वीडियो जनरेशन टूल 'सोरा' के साथ भी इसी तरह की समस्या हुई थी। कंपनी ने कहा कि वह इसे मुफ्त यूजर्स तक पहुंचाने की योजना बना रही है, लेकिन इसकी कोई तय तारीख नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें CEO का पोस्ट
images in chatgpt are wayyyy more popular than we expected (and we had pretty high expectations).
— Sam Altman (@sama) March 26, 2025
rollout to our free tier is unfortunately going to be delayed for awhile.
योजना
आगे क्या होगा?
OpenAI ने संकेत दिया है कि मुफ्त यूजर्स को इस टूल का सीमित एक्सेस दिया जा सकता है। DALL-E 3 की तरह, एक दैनिक कोटा तय किया जा सकता है, ताकि सभी को इसका उपयोग करने का मौका मिले।
GPT-4o मॉडल में पहले से बेहतर इमेज डिटेल और टेक्स्ट रेंडरिंग क्षमताएं हैं। जब तक रोल आउट पूरा नहीं होता, पेड यूजर्स ही इसका फायदा उठा सकेंगे, जबकि मुफ्त यूजर्स को इंतजार करना होगा।