OpenAI ने किया दावा, कंपनी पर पूर्ण नियंत्रण चाहते थे एलन मस्क
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है।
OpenAI ने अब कंपनी के खिलाफ मस्क के मुकदमे का जवाब देते हुए कहा है कि मस्क कंपनी पर पूर्ण नियंत्रण करना चाहते थे। कंपनी ने मंगलवार (5 मार्च) को प्रकाशित एक ब्लॉक पोस्ट में कहा है कि वह मस्क के सभी दावों को खारिज कर देगी।
वजह
मस्क ने क्यों छोड़ी थी कंपनी?
OpenAI ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि 2017 के अंत में OpenAI और मस्क ने एक लाभकारी इकाई की स्थापना करके मिशन को आगे बढ़ाया। मस्क ने बहुमत इक्विटी, प्रारंभिक बोर्ड नियंत्रण और CEO का पद मांगा।
लाभ की शर्तों पर समझौता OpenAI के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ क्योंकि मस्क ने OpenAI का टेस्ला में विलय करने का प्रस्ताव रखा था।
हालांकि, ऐसा नहीं होने पर फरवरी, 2018 में उन्होंने OpenAI को छोड़ दिया।
आरोप
मस्क ने मुकदमे में लगाए हैं ये आरोप
मस्क ने OpenAI और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
इस मुकदमे में मस्क की तरफ से ऑल्टमैन और कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी मुनाफे की राह पर निकल गई है, जबकि इसका मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का विकास करना था।
मुकदमे में कहा गया है कि OpenAI के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन और ऑल्टमैन शुरुआत में मस्क के पास एक गैर-लाभकारी कंपनी बनाने आए थे।