Page Loader
एलन मस्क ने दायर किया OpenAI और सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा, लगाए ये आरोप 
एलन मस्क ने किया OpenAI और सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा दायर

एलन मस्क ने दायर किया OpenAI और सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा, लगाए ये आरोप 

Mar 01, 2024
04:38 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें मस्क ने आरोप लगाया कि ऑल्टमैन और कंपनी मानवता के फायदे के लिए AI का विकास करने के मूल मुद्दे से हटकर मुनाफे की राह पर निकल गई है। मुकदमे में ऑल्टमैन के अलावा OpenAI के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन का भी नाम है।

मुकदमा

OpenAI पर और क्या आरोप?

मुकदमे में कहा गया है कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन शुरुआत में मस्क के पास एक ओपन सोर्स और नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाने के लिए आए थे। अब यह कंपनी धन कमाने पर ध्यान दे रही है, जो समझौते का उल्लंघन है। इसमें आगे कहा गया है कि कंपनी ने GPT-4 के डिजाइन को पूरी तरह गोपनीय रखा है। बता दें कि मस्क ने 2015 में OpenAI की सह-स्थापना की थी, लेकिन 2018 में इससे बाहर हो गए थे।

उठापटक

कंपनी में हुई थी उठापटक 

पिछले साल OpenAI के बोर्ड ने ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया था। कंपनी के बोर्ड ने कहा था कि वह ऐसा कर कंपनी के मानवता के फायदे के लिए AI के विकास के मिशन को बचाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, कुछ ही दिन बाद ऑल्टमैन की वापसी हो गई और कंपनी के बोर्ड में भी बड़े बदलाव देखने को मिले। दूसरी तरफ मस्क लगातार AI के विकास को लेकर चिंता जता रहे हैं।