ChatGPT ने दी गलत जानकारी, ऑस्ट्रिया में OpenAI के खिलाफ हुई शिकायत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI खिलाफ ऑस्ट्रिया में नन ऑफ योर बिजनेस (NOYB) नामक एक वकालत समूह ने शिकायत की है।
शिकायत में वकालत समूह की तरफ से OpenAI पर आरोप लगाया गया है कि उसके AI चैटबॉट ChatGPT ने एक वास्तविक व्यक्ति के बारे में बार-बार गलत जानकारी दी।
इस तरह किसी व्यक्ति के बारे में गलत जानकारी प्रदान करना यूरोपीय संघ (EU) के गोपनीयता नियमों का उल्लंघन हो सकता है।
जानकारी
ChatGPT ने क्या दी गलत जानकारी?
ChatGPT ने व्यक्ति के जन्म तिथि के बारे में गलत जानकारी दी, जबकि ऐसे सवाल पर उसे यह जवाब देना चाहिए था कि उसे प्रश्न का उत्तर नहीं पता है।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि OpenAI ने गलत जानकारी को हटाने में मदद करने से इनकार कर दिया, जवाब दिया कि इस तरह का बदलाव करना तकनीकी रूप से असंभव था।
कंपनी ने कुछ संकेतों पर डाटा को फिल्टर या ब्लॉक करने की पेशकश की।
प्रतिक्रिया
EU के तरफ से नहीं दी गई प्रतिक्रिया
OpenAI के खिलाफ दर्ज की गई इस शिकायत पर EU के नियामकों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन संभावना है कि मामले को लेकर OpenAI से जवाब मांगा जा सकता है।
NOYB ने ऑस्ट्रियाई डाटा सुरक्षा प्राधिकरण से संपर्क किया है और संगठन से इस मुद्दे की जांच करने को कहा है।
बता दें कि OpenAI ने अतीत में स्वीकार किया है कि ChatGPT कभी-कभी प्रशंसनीय लगने वाले, लेकिन गलत या निरर्थक उत्तर लिखता है।