ISRO के साथ मिलकर वनवेब कल लॉन्च करेगी 36 सैटेलाइट, उलटी गिनती शुरू
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट संचार कंपनी, वनवेब कल 36 सैटेलाइटों को लॉन्च करेगी। ISRO ने शनिवार को बताया कि LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 मिशन के जरिए 36 सैटेलाइटों के लॉन्च के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। इन सैटेलाइटों को 26 मार्च की सुबह 9 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। वनवेब के सैटेलाइटों का पहला सेट 23 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया गया था।
क्यों खास है यह मिशन?
वनवेब के हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी सैटेलाइट अपने इंटरनेट सेवाओं के माध्यम से दुनियाभर के समुदायों, उद्यमों और सरकारों को जोड़ने में मदद करेंगे। यह सैटेलाइट इंटरनेट सेवा कस्बों, गांवों, नगरपालिकाओं और स्कूलों के लिए भी सुरक्षित संपर्क माध्यम बनेगा, इससे देश के सबसे दूर-दराज वाले क्षेत्रों को भी आसानी से जोड़ा जा सकेगा। इस लॉन्च को ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा संचालित किया जा रहा है।