भारत में जल्द लॉन्च होगा ओप्पो A57 स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक
ओप्पो रेनो 8 सीरीज को लॉन्च करने के बाद कंपनी भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो A57 लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक में इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स सामने आए हैं। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर को 8GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले 6.57 इंच की HD+ होगी। बता दें कि इस फोन को थाइलैंड में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
ओप्पो A57 फोन में होगी 6.57 इंच की HD+ डिस्प्ले
ओप्पो A57 स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.57 इंच की HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दी जा सकती है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो 4GB रैम और 6GB रैम के साथ मार्केट में आ सकता है। इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में कंपनी की तरफ से 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओप्पो A57 में होगा मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
लीक के मुताबिक, ओप्पो A57 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरOS 12.1 स्कीन के साथ काम कर सकता है। सुरक्षा के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट मिल सकता है। इसमें अल्ट्रा लीनियर डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी हो सकता है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.99mm और वजन लगभग 187gm होने की उम्मीद है।
ओप्पो A57 स्मार्टफोन में होगा 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो A57 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो A57 स्मार्टफोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
क्या होगी भारत में ओप्पो A57 की कीमत?
91मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओप्पो A57 स्मार्टफोन की कीमत 13,500 रुपये से शुरु हो सकती है। यह कीमत इसके बेस वेरिएंट 4GB+64GB स्टोरेज वाले मॉडल की होगी। इसके अलावा यह फोन 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश होगा, जिसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लीक के मुताबिक, भारत में यह स्मार्टफोन तीन कलर- ग्लोइंग ब्लैक, ग्लोइंग ग्रीन और सनसेट ऑरेंज में पेश किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन की टेक कंपनी ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है।