वनप्लस पैड 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस की ओर से जल्द पहला टैबलेट लॉन्च किया जा सकता है और इससे जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं। कंपनी गैलेक्सी टैब S8 और शाओमी पैड 5 को टक्कर देने के लिए 'वनप्लस पैड 5G' नाम से नया टैबलेट ला सकती है। वनप्लस की कोशिश इस डिवाइस को मौजूदा विकल्पों से कम कीमत में मार्केट में उतारने की होगी और लॉन्च से पहले इसके लगभग सभी फीचर्स सामने आ गए हैं।
शुरू हुआ वनप्लस पैड 5G का प्रोडक्शन
कंपनी ने बेशक नए टैबलेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी ना दी हो, टिप्सटर मुकुल शर्मा का कहना है कि नया डिवाइस प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच चुका है। मुकुल का कहना है कि वनप्लस पैड 5G का प्रोडक्शन यूरोप और यूरेशिया के कई मार्केट्स में शुरू किया गया है और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के पिछले डिवाइस लॉन्च पर गौर करें तो कंपनी नए टैबलेट को भी ग्लोबल मार्केट से पहले अपनी होम-कंट्री चीन में ला सकती है।
लीक हुई हार्डवेयर और कीमत से जुड़ी जानकारी
ट्विटर पर शैडो_लीक नाम के एक अन्य टिप्सटर ने वनप्लस पैड 5G के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारी शेयर की है। टिप्सटर की मानें तो डिवाइस में 12.4 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जैसा गैलेक्सी टैब S8+ में मिलता है। इस डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि पिछले लीक्स ने स्मूद 120Hz पैनल की ओर इशारा किया था।
मिलेगा क्वालकॉम का 5G सपोर्टेड चिप
वनप्लस पैड 5G में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दे सकती है, जो अपनी जेनरेशन का आखिरी प्रोसेसर है। इसके अलावा नए टैबलेट में इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड- 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम मिल सकती है, जो ज्यादातर कंज्यूमर ग्रेड टैबलेट्स के मुकाबले 2GB कम है। लीक्स में इस डिवाइस के अन्य वेरियंट्स के बारे में नहीं बताया गया है और संभव है कि कंपनी अपने पहले टैबलेट का केवल एक मॉडल लेकर आए।
रियर पैनल पर दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप
वनप्लस अपने नए डिवाइस को आउट-ऑफ-द-बॉक्स लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 वर्जन के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं इस टैबलेट के रियर पैनल पर दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यूजर्स को कैमरा से जुड़े कई फीचर्स और अलग-अलग मोड्स सॉफ्टवेयर की मदद से दिए जा सकते हैं।
इतनी हो सकती है वनप्लस पैड 5G की कीमत
वनप्लस पैड 5G को लंबा बैकअप देने के लिए इसमें 10,090mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। ऑथेंटिकेशन के लिए डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है और यह 3.5mm हेडफोन जैक के साथ ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई कनेक्टिविटी विकल्प दे सकता है। दावा किया गया है कि नए डिवाइस को चीन में 2,999 युआन (करीब 35,940 रुपये) के करीब कीमत पर उतारा जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
चाइनीज कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी वनप्लस और ओप्पो दोनों कंपनियां एकसाथ आ चुकी हैं। यानी कि इनकी रिसर्च और डिवेलपमेंट टीमें अब एकसाथ मिलकर नए डिवाइसेज और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर काम करेगीं और नए डिवाइसेज मार्केट में उतारे जाएंगे।