LOADING...
वनप्लस ओपन में पहले से इंस्टॉल मिलेंगी कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स, कंपनी ने बताई वजह
वनप्लस ओपन में कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलेंगी (तस्वीर: एक्स/@sondesix)

वनप्लस ओपन में पहले से इंस्टॉल मिलेंगी कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स, कंपनी ने बताई वजह

Oct 17, 2023
05:28 pm

क्या है खबर?

वनप्लस 19 अक्टूबर को अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन को लॉन्च करने वाली है, जिसके लिए कंपनी मुंबई में एक लॉन्च इवेंट भी आयोजित करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने घोषणा की है कि उसके फोल्डेबल स्मार्टफोन में फेसबुक सहित कुछ अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलेंगी। कंपनी ने कहा है कि उसने हैंडसेट पर यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लोकप्रिय ऐप डेवलपर्स के साथ मिलकर काम किया है।

डिजाइन

फोन के हिंज डिजाइन को लेकर जानकारी आई सामने

यूट्यूबर माइकल फिशर उर्फ ​​मिस्टरमोबाइल ने एक वीडियो शेयर करके आगामी वनप्लस ओपन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई जानकारियां दी हैं। वीडियो से पता चलता है कि फोन के फोल्डेबल डिस्प्ले पर क्रीज दिखाई देता है। इसके हिंज को हल्का बनाया गया है और इसे हल्का करने के लिए इसके पार्ट्स की संख्या को 100 से घटाकर 69 कर दिया गया है। वीडियो में यह फोल्डेबल स्मार्टफोन बेंड, ड्रॉप, ट्विस्ट और वाटर रेसिस्टेंट टेस्ट से गुजरा है।

फीचर्स

वनप्लस ओपन में मिलेगी 7.82 इंच की मुख्य डिस्प्ले 

वनप्लस ओपन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2440x2268 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 7.82 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच की होगी, जो 1116x2484 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 4,805mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग करेगी। इसके रियर पैनल पर 48MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 64MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।