वनप्लस ओपन के डिस्प्ले में आई ग्रीन लाइन की समस्या, कई यूजर्स ने किया रिपोर्ट
वनप्लस ने 19 अक्टूबर, 2023 को अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन को लॉन्च किया था। अब लॉन्च के करीब 3 हफ्ते बाद ही वनप्लस ओपन के कुछ यूजर्स यह शिकायत कर रहे हैं कि उनके हैंडसेट की डिस्प्ले में ग्रीन लाइन की समस्या आने लगी है। कुछ यूजर्स ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है कि हिंज के आसपास की स्क्रीन खराब हो गई है, जिससे पिक्सल दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पुराने हैंडसेट में भी आ चुकी है ग्रीन लाइन की समस्या
इससे पहले इसी साल अगस्त में ऑक्सीजन OS 13 इंस्टॉल करने के बाद कई वनप्लस यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनके स्मार्टफोन की डिस्प्ले में ग्रीन लाइन की समस्या आ रही है। उस समय वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो, वनप्लस 8T, वनप्लस 9 और वनप्लस 9R यूजर्स ने इस समस्या को लेकर शिकायत की थी। फिलहाल कंपनी ने वनप्लस ओपन के डिस्प्ले में आई इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है।
कंपनी ने पेश की है मुफ्त लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी
अगस्त में समस्या सामने आने के बाद कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले अपने यूजर्स के लिए फ्री लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी पेश की थी। फिलहाल कंपनी की तरफ से फोल्डेबल फोन पर आई इस समस्या को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है। माना जा रहा की समस्या सॉफ्टवेयर से जुड़ी हो सकती है, जो वनप्लस 8 और वनप्लस 9 सीरीज स्मार्टफोन में ऑक्सीजन OS 13 इंस्टॉल करने के बाद पैदा हुई थी।