Page Loader
वनप्लस ओपन की बिक्री कल से होगी शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स
वनप्लस ओपन की बिक्री कल से शुरू होगी (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस ओपन की बिक्री कल से होगी शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

Oct 26, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

वनप्लस ने इसी महीने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन को भारत और दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च किया है। भारत में इस हैंडसेट की बिक्री कल (27 अक्टूबर) से शुरू होगी और इसके लिए प्री-ऑर्डर आज (26 अक्टूबर) से ही शुरू हो गए हैं। कंपनी ने इसे एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है। यह वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स

वनप्लस ओपन में है 4,805mAh की बैटरी 

वनप्लस ओपन में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 7.82 इंच की मुख्य AMOLED डिस्प्ले है। इसके कवर पर 6.31 इंच की डिस्प्ले है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4,805mAh की बैटरी है और यह रैपिड 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 42 मिनट में 1-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

फीचर्स

सेल्फी के लिए मिलता है 32MP का कैमरा

इसके रियर पैनल पर 48MP का मुख्य, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। भारत में इसके 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1.39 लाख रुपये निर्धारित की गई है। खरीदारी करते समय ICICI और वनकार्ड इंस्टेंट बैंक से भुगतान कर आप 5,000 रुपये तक छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ग्राहक 8,000 रुपये तक बोनस छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।