वनप्लस नॉर्ड N300 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
वनप्लस कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नॉर्ड N300 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 228 डॉलर (लगभग 19,000 रुपये) है। खासियत की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, नवीनतम मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह 5,000mAh की बैटरी और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे को सपोर्ट करता है। फिलहाल, यह फोन अमेरिका में टी-मोबाइल और मेट्रो के माध्यम से उपलब्ध होगा।
फोन में है 90Hz रिफ्रेश रेट की IPS LCD डिस्प्ले
वनप्लस नॉर्ड N300 5G में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है, जिसके नीचे की तरफ मोटे बेजल और साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ डुअल कैमरे सेटअप के साथ मोनोटोन फिनिश है। फोन में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल है। फोन को सिंगल कलर वेरिएंट मिडनाइट जेड में पेश किया गया है।
फोन के फ्रंट में है 16 मेगापिक्सल का कैमरा
फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल LED फ्लैश भी शामिल है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।
फोन में है मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल
वनप्लस नॉर्ड N300 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा हुआ है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करताा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
वनप्लस नॉर्ड N300 5G की कीमत और उपलब्थता
वनप्लस नॉर्ड N300 5G को सिंगल 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 228 डॉलर (लगभग 19,000 रुपये) तय की गई है। यह फोन अमेरिका में 3 नवंबर से टी-मोबाइल और मेट्रो के जरिए उपलब्ध हो जाएगा।
ओप्पो A775G का रीब्रांडेड वर्जन है नॉर्ड N300
वनप्लस को अक्सर ओप्पो के मोबाइल्स जैसे फोन पेश करते हुए देखा गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों ही BBK टेक्नोलॉजीज के अधीन आती हैं। नॉर्ड सीरीज का लेटेस्ट नॉर्ड N300 5G स्मार्टफोन थाइलेंड में लॉन्च हुए ओप्पो A77 5G का रीब्रांडेड वर्जन है और यह भारत में लॉन्च हुए ओप्पो K10 5G के समान दिखने वाला फोन है। स्मार्टफोन कम कीमत पर शक्तिशाली प्रोसेसर दे रहा है, जो इसकी बिक्री को बढ़ा सकता है।