वनप्लस नोर्ड CE 4 से लेकर मोटो एज 50 प्रो तक, इस महीने आएंगे ये स्मार्टफोन
अगर आप अप्रैल में नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कई नए विकल्प आने वाले हैं। दरअसल, सैमसंग से लेकर वनप्लस तक कई कंपनियां इस महीने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली हैं। इस महीने के बड़े लॉन्च पर नजर डालें तो वनप्लस नोर्ड CE 4, सैमसंग गैलेक्सी M55, मोटो एज 50 प्रो, रियलमी GT 5 प्रो और रियलमी 12x 5G आदि फोन बाजार में दस्तक देने को तैयार हैं।
वनप्लस और मोटो लाएगी ये फोन
वनप्लस नोर्ड CE 4- यह 1 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 25,000 रुपये है। मोटो एज 50 प्रो- यह फोन 3 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 और कई अन्य अपग्रेडेड फीचर मिलेंगे। इसमें 6.7-इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा। इसका मुकाबला वनप्लस 12 और रेडमी 14 से होगा।
बजट सेगमेंट में आएंगे ये फोन
सैमसंग गैलेक्सी M55- सैमसंग का मिड-रेंज सेगमेंट का यह फोन 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। रियलमी GT 5 प्रो- इसकी लॉन्च तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन कयास है कि इसे अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी 12x 5G- बजट रेंज का यह फोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है। 12,000 रुपये वाले इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।