वनप्लस 12 सीरीज हुई लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत और वैश्विक बाजारों के लिए अपनी फ्लैगशिप वनप्लस 12 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में वनप्लस 12 और वनप्लस 12R स्मार्टफोन मौजूद है।
कंपनी ने इसे दिल्ली में आयोजित 'स्मूथ बियोंड बिलिफ' नामक कार्यक्रम में लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स पहले से ही पता थे, आज इनकी कीमत घोषित हो गई है।
इनके साथ कंपनी ने वनप्लस बड्स 3 भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 5,500 रुपये है।
फीचर
वनप्लस 12 की शुरुआती कीमत है 64,999 रुपये
वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और इसमें 100W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी है।
इसमें 6.82 इंच की क्वाड HD+ की LTPO OLED डिस्प्ले है। इसकी रिफ्रेश रेट 2K 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है।
वनप्लस 12 का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। कंपनी का दावा है कि इससे सिनेमा जैसी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हो सकती है।
इसके 12+256GB वेरिएंट की कीमत 64,999 और 16+512GB की कीमत 69,999 रुपये है।
फीचर
किफायती वर्जन है वनप्लस 12R
वनप्लस 12R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
यह स्नैपड्रेनग 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आया है और इसमें भी ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप दिया गया है। इसमें भी वनप्लस 12 की तरह 5,400mAh बड़ी बैटरी मिलती है।
दोनों स्मार्टफोन्स में एक्वाटच है, जिससे पानी गिरने पर स्क्रीन और टच काम करेगी।
वनप्लस 12R की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होकर 45,999 तक जाती है।