Page Loader
वनप्लस नॉर्ड CE 3 की तस्वीरें हुई लीक, जानिए सभी फीचर्स
वनप्लस नोर्ड CE 3 में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है

वनप्लस नॉर्ड CE 3 की तस्वीरें हुई लीक, जानिए सभी फीचर्स

Jun 25, 2023
12:46 pm

क्या है खबर?

वनप्लस 2 नए नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 और वनप्लस नॉर्ड CE 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले वनप्लस नॉर्ड CE 3 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो+ जैसा होगा, जो नवंबर में लॉन्च हुआ था। इसके अतिरिक्त इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ इन्फ्रारेड ब्लास्टर या IR ब्लास्टर भी होगा। डिवाइस में डिस्प्ले के केंद्र में एक पंच-होल कटआउट होगा।

फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड CE 3 के फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड CE 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।