वनप्लस नॉर्ड 3 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानिए कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले महीने भारत में अपने वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां लीक हो गई हैं। लीक से पता चलता है कि फोन में बॉक्सी डिजाइन और गोल कोने होंगे और यह लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। आगामी वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।
वनप्लस नॉर्ड 3 के फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो हाल ही में लॉन्च किए गए वनप्लस पैड में दिया गया हाई-एंड चिपसेट है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट के रियर में 3 कैमरे हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।