LOADING...
वनप्लस पैड की आधिकारिक कीमत और प्री-ऑर्डर तारीख का हुआ खुलासा, जानिए फीचर्स
वनप्लस पैड 9,510mAh की बैटरी से लैस है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस पैड की आधिकारिक कीमत और प्री-ऑर्डर तारीख का हुआ खुलासा, जानिए फीचर्स

Apr 25, 2023
02:31 pm

क्या है खबर?

वनप्लस ने आज आधिकारिक तौर पर वनप्लस पैड की कीमत और उसके प्री-ऑर्डर तारीख की घोषणा की है। भारत में वनप्लस पैड के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, जबकि 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। यह टैबलेट भारत में प्री-ऑर्डर के लिए 28 अप्रैल से उपलब्ध होगा। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, EMI और नेटबैंकिंग के माध्यम से 2,000 रुपये की तत्काल छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

फीचर्स

वनप्लस पैड के फीचर्स

वनप्लस पैड में 2800x2000 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11.61 इंच का LCD डिस्प्ले है। डिवाइस मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें पीछे की तरफ 13MP का कैमरा है, जबकि आगे की तरफ सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है। वनप्लस पैड 9,510mAh की बैटरी से लैस है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।