Page Loader
वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत हुई लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है फोन
वनप्लस नॉर्ड 3 में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है (तस्वीर: ट्विटर/@yabhishekhd)

वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत हुई लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है फोन

Jun 26, 2023
10:11 am

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जुलाई में वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले हैंडसेट के टीजर अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गए हैं। इस बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने भारत में वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत लीक कर दी है। टिपस्टर के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 के 8GB+128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये, जबकि 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये होने की उम्मीद है।

फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड 3 के फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड 3 में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। अनबॉक्सिंग वीडियो के अनुसार, हैंडसेट के बॉक्स में फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर दिया जाएगा।