27 जून को लॉन्च होगा वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत
वनप्लस कंपनी भारत में जल्द ही नॉर्ड सीरीज के तहत अपना तीसरा स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2T 5G को लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक में स्मार्टफोन की भारत लॉन्च डेट सामने आ गई है। इसके अलावा लीक में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आई है। बता दें, कंपनी नॉर्ड सीरीज में इस साल नॉर्ड CE 2 5G और नॉर्ड CE 2 लाइट 5G स्मार्टफोन पेश किए थे।
27 जून को लॉन्च होगा वनप्लस नॉर्ड 2T स्मार्टफोन
रूटमाईगैलेक्सी के अनुसार वनप्लस 27 जून को भारत में अपना नॉर्ड 2T स्मार्टफोन लॉन्च करेगी । हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में होगी 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन में फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा। वनप्लस नॉर्ड 2T में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर होने की संभावना है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 पर आधारित ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें f/1.9 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। कैमरा सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर के साथ पेश किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन पर मिलेगा 4,000 रुपये का ऑफर
रूटमाईगैलेक्सी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। 8GB रैम वाले फोन की कीमत 28,999 रुपये होगी, जब्कि इसका 12GB रैम वेरिएंट 31,999 रुपये में आएगा। भारत में शैडो ग्रे और जेड फॉग दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। यह कलर ऑप्शन ग्लोबल लॉन्च में भी सामने आ चुके हैं। कीमत के अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि फोन पर 4,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
मौजूदा समय में वनपल्स कंपनी एशिया-प्रशांत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के 38 देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। भारतीय मार्केट में भी वनप्लस के फोन्स को पसंद किया जाता है। 2019 के दौरान वनप्लस की 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।