Page Loader
सामने आया वनप्लस नोर्ड 2 का डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ दिखा नया रंग
कंपनी ने जारी किया वनप्लस नोर्ड 2 का डिजाइन

सामने आया वनप्लस नोर्ड 2 का डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ दिखा नया रंग

Jul 17, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

भारत में लॉन्च होने से पहले कंपनी ने वनप्लस नोर्ड 2 5G स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया है। कंपनी ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसमें फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ वनप्लस नोर्ड 2 भारत में 22 जुलाई को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन नोर्ड 2 फोन का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। पूरी जानकारी नीचे देखें।

जानकारी

तस्वीर से ये बातें आई हैं सामने

शेयर की गई फोटो में फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को साफ देखा जा सकता है, जिसमें फ्लैश मॉड्यूल के साथ दो बड़े सेंसर और एक छोटा सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन में वनप्लस ब्रांडिंग के साथ एक नीला बैक पैनल भी दिखाता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को एक के ऊपर एक सीधे आकार में देखा जा सकता है और इसका डिजाइन काफी हद तक पहले लीक हुई तस्वीरों के समान ही है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखे फोन का लुक

डिस्प्ले एंड फीचर्स

फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस है नोर्ड 2

नोर्ड 2 20:9 एस्पेक्ट रेशो के साथ 6.44-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर नोर्ड 2 के नए स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.1 और टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है। वहीं, यह फोन मेटालिक बॉडी में आएगा, जिसमें ग्रे कलर ऑप्शन के साथ नया ब्लू कलर देखने को मिलता है। सुरक्षा की दृष्टि से वनप्लस नोर्ड 2 में गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

इंटरनल फीचर्स

फोन में है मीडियाटेक 1200-AI डाइमेंशन

वनप्लस 2 5G को मीडियाटेक के 1200-AI डाइमेंशन SoC द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है जो कि इसके बेस मीडियाटेक 1200 डाइमेंशन का एक अपडेटेड वर्जन है। इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही यह ऑक्सीजन OS 11 पर भी चलेगा और तीन साल के सुरक्षा अपडेट के साथ इसे दो एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे। वीडियो के लिए इसमें रीयल-टाइम में लाइव HDR इफेक्ट को शामिल किया गया है।

कीमत

इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है फोन

जानकारी के अनुसार, वनप्लस नोर्ड 2 को 8GB RAM और 128GB स्टोरज कॉन्फिगरेशन तथा 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया जाएगा। 8GB RAM मॉडल की कीमत 31,999 रुपये, जबकि 12GB RAM मॉडल की कीमत 34,999 रुपये हो सकती है। बता दें कि पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ वनप्लस नोर्ड आपकी जेब के लिए ज्यादा बजट फ्रेंडली था। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये थी, जो 29,999 रुपये के टॉप वेरिएंट तक जाती थी।