शाओमी Mi बैंड 5 में चार्जिंग के वक्त लगी आग, देखें तस्वीरें
शाओमी के पास बड़ा वियेरबल मार्केट है और बजट प्राइस पर कंपनी के फिटनेस बैंड खूब पसंद किए जाते हैं। स्मार्टफोन्स में आग लगने या धमाका होने की खबरें तो आ जाती हैं, लेकिन अब Mi बैंड 5 में आग लगने का मामला सामने आया है। रेडिट पर सामने आई पोस्ट में बताया गया है कि एक यूजर का Mi बैंड 5 चार्जिंग के वक्त जलने लगा और इसकी तस्वीरें भी शेयर की गई हैं।
चार्जिंग के वक्त लग गई आग
शाओमी ने पिछले साल अपना लेटेस्ट फिटनेस बैंड Mi बैंड 5 लॉन्च किया था। फिटनेस बैंड यूजर मिशेल कोस्टा की ओर से रेडिट पर शेयर की गईं तस्वीरों में Mi बैंड 5 बुरी तरह जला और टूटा नजर आ रहा है। यूजर का कहना है कि मेज पर रखकर चार्ज करते वक्त Mi बैंड 5 में धमाका हुआ और आग लग गई। यूजर ने फौरन डिवाइस को जमीन पर गिराया और इसपर पैर रखकर आग बुझाई।
Mi बैंड 5 में क्यों लगी आग?
डिवाइस में आग क्यों लगी, इसकी असली वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा हार्डवेयर में किसी खामी की वजह से हो सकता है। यूजर का कहना है कि उसने Mi बैंड 5 को साथ मिलने वाले ओरिजनल चार्जिंग केबल और शाओमी के बेसिक Mi 5V/1A चार्जर की मदद से चार्ज किया था। Mi स्मार्ट बैंड 5 को कंपनी डेडिकेटेड चार्जिंग कंपनी के साथ लेकर आई है, जो फिटनेस ट्रैकर से मैग्नेट की मदद से कनेक्ट हो जाता है।
यूजर ने अमेजन को लौटाया डिवाइस
फिटनेस बैंड यूजर का कहना है कि उन्होंने फिटनेस बैंड में आग लगने की जानकारी कंपनी को दे दी है। इसके अलावा Mi बैंड 5 को मिशेल ने अमेजन से खरीदा था और जले हुए बैंड को अमेजन के पास वापस भेज दिया है। फिलहाल यह शाओमी के फिटनेस बैंड में आग लगने का अकेला मामला है और अगर ऐसे कई मामले सामने आए तो कंपनी की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
इन बातों पर ध्यान देना जरूरी
कोई भी ऐसा डिवाइस जिसमें लिथियम-आयन बैटरी लगती है, इस तरह के हादसे का शिकार बन सकता है और कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। हमेशा डिवाइस को उसके ओरिजनल चार्जर की मदद से चार्ज करें और ध्यान रहे वह ज्यादा गर्म ना हो। इसके अलावा स्मार्टफोन से लेकर फिटनेस ट्रैकर जैसे डिवाइस पर किसी भी स्थिति में बहुत ज्यादा दबाव नहीं पड़ना चाहिए। ज्यादा दबाव बैटरी में ब्लास्ट की वजह बन सकता है।