Page Loader
वनप्लस 13 के फीचर्स हुए लीक, मिल सकता है 50MP का कैमरा 
वनप्लस 13 के फीचर्स हुए लीक (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 13 के फीचर्स हुए लीक, मिल सकता है 50MP का कैमरा 

May 23, 2024
11:45 am

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली वनप्लस इस साल अपने वनप्लस 13 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। कहा जा रहा है कि वनप्लस 13 इस साल के अंत में दिसंबर में लॉन्च होगा। वनप्लस 12 की घोषणा इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर की गई थी।

फीचर्स

भारत में भी लॉन्च होगा हैंडसेट

आगामी वनप्लस 13 के भारत सहित वैश्विक क्षेत्रों में आने से पहले चीनी बाजार में आने की अफवाह है। नया वनप्लस फ्लैगशिप फोन संभवतः अगले साल की शुरुआत में भारत में आएगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, वनप्लस 13 में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली एक बड़ी 6.8 इंच की माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है, जो बेहतर बैटरी दक्षता के लिए LTPO तकनीक का समर्थन करेगी।

फीचर्स

हैंडसेट में होगा 50MP का कैमरा

वनप्लस 13 बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। फोन में अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसमें 50MP का मुख्य और 50MP का ही टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वनप्लस 12 को जनवरी में भारत में 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत भी इतनी ही होगी।