वनप्लस 13 के फीचर्स हुए लीक, स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट समेत मिलेगा ये सब
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस जल्द ही अपने वनप्लस 13 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
प्रसिद्ध टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, वनप्लस 13 में 6.8 इंच की माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की संभावना है। यह क्वालकॉम के बिल्कुल नए चिपसेट से लैस होगा।
फीचर्स
स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस होगा हैंडसेट
लीक से पता चलता है कि आगामी वनप्लस 13 स्मार्टफोन बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के आगामी फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस होगा, जिसे इस साल के अंत में रिलीज किया जाएगा।
इसकी 6.8 इंच की माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में LTPO तकनीक के मिलने की भी उम्मीद है, जो बेहतर बैटरी प्रदर्शन का वादा करती है।
फीचर्स
हैंडसेट में मिलेगा पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा
रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 13 मल्टी फोकल कैमरा सेटअप के साथ आएगी, जिसमें बेहतरीन जूमिंग क्षमता के साथ एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा।
सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस सेंसर के साथ यूजर्स तैलीय या गंदे उंगलियों के साथ भी आसान तरीके से अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे।
हैंडसेट की कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। बता दें, वनप्लस 12 को 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।