Page Loader
वनप्लस 12R के फीचर्स हुए लीक, मिल सकती है 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले
वनप्लस 12R में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी (तस्वीर: एक्स/@onleaks)

वनप्लस 12R के फीचर्स हुए लीक, मिल सकती है 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले

Oct 29, 2023
05:40 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस जल्द ही भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में अपने वनप्लस 12R स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 12R क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 802 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।

फीचर्स

फोन में होगी 6.7 इंच की डिस्प्ले

वनप्लस 12R में 1,240×2,772 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसे मेटल फ्रेम में डिजाइन किया जाएगा। इसका रियर कैमरा मॉड्यूल किनारे पर स्थित होगा। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी ओर बीच में मिलेगा। इसमें लंबे बैकअप के लिए 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।

फीचर्स

सेल्फी के लिए मिलेगा 16MP का कैमरा

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए वनप्लस 12R में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 32MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। कंपनी जल्द ही वनप्लस 12 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है।