Page Loader
वनप्लस 12 की बैटरी सपोर्ट करेगी 50W वायरलेस चार्जिंग, फीचर्स हुए लीक
वनप्लस 12 में OLED डिस्प्ले मिल सकती है (तस्वीर: एक्स/@ShishirShelke1)

वनप्लस 12 की बैटरी सपोर्ट करेगी 50W वायरलेस चार्जिंग, फीचर्स हुए लीक

Oct 23, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

वनप्लस इस साल के अंत में अपने वनप्लस 12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक पोस्ट में दावा किया है कि वनप्लस 12 USB 3.2 सपोर्ट के साथ आएगा। इसकी मदद से यूजर्स कम समय में फोन से किसी कंप्यूटर में या किसी कंप्यूटर से फोन में डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे।

फीचर्स

50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा हैंडसेट

आगामी वनप्लस 12 में 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकती है। हैंडसेट में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ एक 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो किसी फोन में यह सबसे अधिक ब्राइटनेस सपोर्ट वाली डिस्प्ले होगी। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

फीचर्स

वनप्लस 12 में होगा 64MP पेरिस्कोप कैमरा 

इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 64MP का पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा होगा। इसमें इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल फीचर मिलेगा, जो यूजर्स को स्मार्टफोन के माध्यम से टीवी और एयर कंडीशनर जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कंट्रोल करने की अनुमति देगा।