Page Loader
वनप्लस 12 सीरीज आज होगी भारत में लॉन्च, कब और कहां देखें इवेंट?

वनप्लस 12 सीरीज आज होगी भारत में लॉन्च, कब और कहां देखें इवेंट?

Jan 23, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

वनप्लस आज (23 जनवरी) भारत में 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस 12 सीरीज के वनपल्स 12 और वनप्लस 12R को आज भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों फोन चीन में पहले से मौजूद है, इसलिए इनके स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। इनके साथ आज कंपनी वनप्लस बड्स 3 भी पेश करेगी। आइये जानते हैं कि इस इवेंट को कब और कैसे देखा जा सकता है।

कार्यक्रम

दिल्ली में होगा आयोजन

वनप्लस के 'स्मूद बियोंड बिलीफ' कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज शाम 7:30 मिनट पर होगी और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। बड्स के संभावित फीचर की बात करें तो बड्स 3 में 10.4mm डायफ्राम बास सिस्टम और 3D स्पेटियल साउंड मिल सकता है। यह IP55 धूल और पानी प्रतिरोधी होगा। 10 मिनट चार्ज में ये करीब 7 घंटे चल सकेंगे।

स्पेसिफिकेशन

फोन के स्पेसिफिकेशन क्या होंगे? 

वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसमें पावर के लिए 100W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वनप्लस 12R की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह वनप्लस 12 का किफायती वर्जन होगा। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों का ऐलान इवेंट में किया जाएगा।