Page Loader
वनप्लस 12R इन 2 रंगों में 23 जनवरी को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स 
वनप्लस 12R 23 जनवरी को लॉन्च होगा (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 12R इन 2 रंगों में 23 जनवरी को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स 

Dec 27, 2023
03:00 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में अपने वनप्लस 12R स्मार्टफोन को 23 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रंगों की पुष्टि की है। वनप्लस 12R को कंपनी वैश्विक बाजार में आयरन ग्रे और कूल ब्लू रंग में लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं।

फीचर्स

वनप्लस 12R में मिल सकती है 6.78 इंच की डिस्प्ले

वनप्लस 12R में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। आगामी हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। लंबे बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

फीचर्स

रियर पैनल पर मिलेगा 50MP का कैमरा

वनप्लस 12R के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा दे सकती है। टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार, भारतीय बाजार में वनप्लस 12R स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।